हाथरस। हाथरस के चंदपा क्षेत्र में सामूहिक दुष्कर्म की पीड़िता के परिवार से मिलने लखनऊ से आज अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी और डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी हाथरस पहुंच चुके हैं। उत्तर प्रदेश के ये दोनों आलाधिकारी मीडिया के सामने परिजनों से बात कर रहे हैं।
ACS Home Avnish Awasthi and DGP HC Awasthy meet the family of the alleged gangrape victim in #Hathras. pic.twitter.com/sCFUx3ZEP6
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) October 3, 2020
बता दें कि बीते कुछ दिनों से पूरे गांव में बैरिकेडिंग थी और मीडिया का प्रवेश भी वर्जित कर दिया गया था। हालांकि प्रशासन से यह अनुमति सिर्फ मीडिया को दी है, यानी राजनेता आदि गांव में नहीं जा सकते।