लखनऊ। योगी सरकार हाथरस कांड में हुई शुरुआती लापरवाही को सुधारने में जुट गई है। शनिवार को प्रदेश सरकार अब हरकत में आती दिख रही है। लखनऊ से सीनियर अधिकारियों को हाथरस भेजा गया है।
वे कथित रूप से सामूहिक बलात्कार पीड़िता के परिजनों से मिलेंगे। इसके बाद लौटकर अपनी रिपोर्ट मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सौंपेंगे। अपर मुख्य सचिव, गृह, अवनीश अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर मैं और पुलिस महानिदेशक एच सी अवस्थी हाथरस के लिये निकल चुके हैं। वहां पहुंच कर पीड़िता के परिजनों से बात करेंगे और घटना की विस्तृत जानकारी लेंगे। उन्होंने बताया कि हाथरस से लौटकर पूरी घटना की रिपोर्ट मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दी जाएगी।