दिल्ली। यूपी के हाथरस जिले में गैंगरेप के बाद मंगलवार को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में पीड़िता ने जान गंवा दी है। पीड़िता दलित लड़की को इंसाफ दिलाने की मांग को लेकर भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने अस्पताल के बाहर जमकर हंगामा किया और रिंग रोड को कुछ समय के लिए जाम कर दिया।
दिल्ली: हाथरस सामूहिक बलात्कार पीड़िता की मौत को लेकर भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने सफदरजंग अस्पताल के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। pic.twitter.com/ddk3Xeweac
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 29, 2020
प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व कर रहे भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद रावण ने गैंगरेप पीड़िता का पोस्टमॉर्टम में घपलेबाजी का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि पोस्टमॉर्टम कराने के लिए डॉक्टरों का एक विशेष बोर्ड बनाया जाए। उन्होंने कहा कि लड़की के साथ अत्याचार हुआ है, उसकी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए। रावण ने कहा कि जब तक दलित लड़की को इंसाफ नहीं मिल जाता उनका आंदोलन जारी रहेगा।
एसबीआई ने घर-कार खरीदने की तैयार कर रहे लोगों को दिया बड़ा तोहफा
इस दौरान भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने अस्पताल के अंदर जमकर उत्पात मचाया। कार्यकर्ता बैरिकेड उठाकर फेंकने लगे। इसके साथ ही वे दिल्ली पुलिस मुर्दाबाद और योगी सरकार मुर्दाबाद के नारे भी लगाते दिखे।
बता दें कि, हाथरस में दरिंदगी की शिकार हुई दलित लड़की ने करीब 15 दिनों तक जिंदगी की जंग लड़ने के बाद मंगलवार को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में इलाज के दौरान दुनिया को अलविदा कह दिया है।
सरकार ने कई योजनाओं की अवधि बढ़ाकर की 31 दिसंबर
हाथरस जिले के चंदपा क्षेत्र में 14 सितंबर को गैंगरेप की शिकार पीड़िता की दरिंदों ने हैवानियत के बाद रीढ़ की हड्डी तोड़ दी थी। अलीगढ़ के जेएन मेडिकल कॉलेज से उसे गंभीर हालत में दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
समाज को शर्मसार करने वाली इस घटना के बाद योगी सरकार को निशाने पर लेने वाले विपक्षी दलों ने आरोपियों को जल्द कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की है।