Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

हाथरस गैंगरेप पीड़िता की आई पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट, FSL रिपोर्ट आज शाम तक आने की उम्मीद

Hathras gang rape

Hathras gang rape

 

नई दिल्ली। यूपी में कानून व्यवस्था को लेकर मची सियासी हलचल के बीच हाथरस गैंगरेप पीड़िता की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आई गई है। सफरदजंग हॉस्पिटल की इस रिपोर्ट में रेप का जिक्र नहीं है। रिपोर्ट के मुताबिक, पीड़िता की गर्दन पर चोट के निशान हैं। रीढ़ की हड्डियां भी टूटी हुई हैं। पीड़िता को ब्लड इंफेक्शन और हार्ट अटैक भी आया था। रिपोर्ट के मुताबिक मौत का वक्त 29 सितंबर सुबह 6 बज कर 55 मिनट था। इस मामले में FSL की रिपोर्ट आज शाम तक आने की उम्मीद है।

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में क्या?
-रिपोर्ट में रेप का जिक्र नहीं।
-पीड़िता की रीढ़ की हड्डी पर चोट लगी।
-पीड़िता की गर्दन पर भी चोट।
-पीड़िता को हार्ट अटैक आया था।
-पीड़िता को ब्लड इंफेक्शन हुआ था।
-29 सितंबर सुबह 6:55 बजे मौत।

बता दें कि हाथरस मामले में योगी सरकार पर विपक्ष लगातार हमलावर है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा अपने भाई राहुल गांधी हाथरस की बेटी को न्याय दिलाने के लिए पैदल मार्च कर रहे हैं। प्रियंका गांधी ने कहा है कि हाथरस में अन्याय हो रहा है। परिवार जांच से संतुष्ट नहीं है। प्रियंका वाड्रा ने कहा कि पीड़ित परिवार को योगी सरकार धमका रही है। सरकार परिवार को चुप कराना चाहती है। उधर दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं। DND पर भारी पुलिस बल तैनात हैं।

हाथरस गैंगरेप मामले पर अखिलेश ने योगी सरकार पर लगाया ये गंभीर आरोप

हाथरस के सभी बॉर्डर फिलहाल

हाथरस के सभी सीमाएं फिलहाल सील कर दी गई हैं। धारा 144 लगा दी गई है। 5 से ज्यादा व्यक्तियों को इकट्ठा होने की अनुमति नहीं है। हाथरस एसपी विक्रम वीर ने कहा कि एसआईटी मामले की जांच कर रही है। हमें सूचना मिली हैं कि कुछ नेतागण आने वाले हैं। हम सब से अपील कर रहे हैं कि अभी ऐसा न करें। जांच में बाधा न डालें। कोई भी जनपद की सीमा में प्रवेश न करें। कानून-व्यवस्था को खराब न करें। जो भी जनपद की शांति-व्यवस्था भंग करेगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे। पीड़िता के परिजनों से किसी तरह का धरना-प्रदर्शन न करने की अपील की गई है।

Exit mobile version