Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

हाथरस पीड़िता के माता-पिता की तबीयत बिगड़ी, सीएमओ गांव खुद हुए रवाना

हाथरस पीड़िता के माता-पिता की तबीयत बिगड़ी hathras-victim-s-parents-is-not-well

हाथरस पीड़िता के माता-पिता की तबीयत बिगड़ी

हाथरस। यूपी के हाथरस कांड की पीड़िता के माता-पिता की तबियत मंगलवार को अचानक बिगड़ गई। इसकी सूचना पर स्वास्थ विभाग के डॉक्टर्स की टीम गांव पहुंची है। स्वास्थ विभाग के डॉक्टर्स ने पीड़िता की मां को परिवार के दो सदस्य के साथ अस्पताल भेज दिया है, जबकि पिता ने खराब तबियत के बावजूद अस्पताल जाने से मना कर दिया है।

इसकी सूचना मिलते ही सीएमओ खुद पीड़िता के गांव रवाना हो गए हैं। उन्होंने कहा कि वह खुद जाकर पीड़ि‍ता के पिता को अस्पताल में इलाज के लिए मनाएंगे।

यूपी और उत्तराखंड की 11 राज्यसभा सीटों पर चुनाव तिथियों का ऐलान

मंगलवार सुबह सीएमओ बृजेश राठौड़ ने कहा कि सूचना मिली है कि पीड़िता के पिता बीमार हैं। उनका ब्लड प्रेशर अचनाक हाई हो गया है। सीएमओ ने बताया कि पीड़िता के पिता अस्पताल जाने को तैयार नहीं हैं, कह रहे हैं कुछ और दिक्कतें भी हैं। उन्होंने बोला कि हम गांव जा रहे हैं गांव पहुंचकर मैं खुद उनसे बात करूंगा। सीएमओ ने कहा कि जो इलाज कर पाएंगे करेंगे, अगर जरूरी हुआ तो अस्पताल लेकर जाएंगे।

बिहार विधानसभा चुनाव : तीसरे चरण की अधिसूचना जारी, 78 सीटों पर होना है चुनाव

वहीं, दूसरी तरफ केस की जांच के लिए सीबीआई की टीम मंगलवार दोपहर घटनास्थल का दौरा करने पहुंच गई है। सीबीआई के साथ फॉरेंसिक टीम भी घटनास्थल का मुआयना करने आई है। सीबीआई के आने से पहले हाथरस पुलिस ने घटनास्‍थल को अपने घेरे में ले लिया है। बहरहाल मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है और आम लोगों को घटनास्‍थल पर नहीं जाने दिया जा रहा है।

Exit mobile version