कानपुर में दहेज में कार की मांग पूरी न होने पर पति और उसके परिजनों ने महिला को यातनाएं देने की हदें पार कर दीं। उसे भूखा रखा गया, मारपीट से महिला का गर्भपात तक हो गया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने पति समेत पांच के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
लखनऊ खाला बाजार निवासी अदिति कटियार ने पुलिस को बताया कि उनकी शादी 2018 में बर्रा तात्याटोपे नगर निवासी रवि कुमार कटियार से हुई थी।
आरोप है कि पति, सास, ससुर, जेठ, जेठानी दहेज में कार की मांग करने लगे। पिता को असमर्थ बताने पर भूखा रखा, मारपीट की।
दिनदहाड़े क्लीनिक में घुसकर डॉक्टर को तलवार से काट डाला, हत्यारोपी गिरफ्तार
आरोप है कि नवंबर 2020 में पति ने पेट में लात मारी, जिससे गर्भपात हो गया। थप्पड़ मारने से बाएं कान का पर्दा फट गया। बाएं हाथ की उंगली पकड़कर तोड़ दी। थाना प्रभारी हरमीत सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।