नई दिल्ली। निजी क्षेत्र के सबसे बड़े अवासीय लोन देने वाली कंपनी एचडीएफसी (HDFC)ने भी ब्याज दर में इजाफा किया है। एचडीएफसी (HDFC) ने रिटेल प्राइम लेंडिंग रेट में 0.30 फीसदी की बढ़ोतरी की है। इस बढ़ोतरी के बाद एचडीएफसी (HDFC) का होम लोन अब महंगा हो गया है।
एचडीएफसी (HDFC) ने शेयर बाजार को सूचित किया कि रेपो आधारित ब्याज दर (RLLR) में 0.30 फीसदी का इजाफा किया गया है। एचडीएफसी के मुताबिक रिटेल प्राइम लेंडिंग रेट अब 6.70 फीसदी से बढ़कर 7 फीसदी हो गया है।
PNB ने भी रेपो ब्याज दर 0.40 फीसदी बढ़ाई
इस बढ़ोतरी के बाद एचडीएएफसी (HDFC) के सभी तरह का होम लोन प्रोडक्ट महंगा हो जाएगा। नई दर सोमवार, 9 मई, 2022 से लागू होगा।
उल्लेखनीय है कि रिजर्व बैंक के रेपो रेट में इजाफे के बाद आईसीआईसीआई बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया और पंजाब नेशनल बैंक ने भी रेपो आधारित ब्याज दर में इजाफा किया है।
दरअसल, आरबीआई ने एक अक्टूबर, 2019 से फ्लोटिंग रेट वाले सभी पर्सनल और रिटेल लोन को एक एक्सटर्नल बेंचमार्क से जोड़ना अनिवार्य कर दिया था।