Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

406 ग्राम पंचायतों के प्रधान नहीं ले सकेंगे शपथ, जानें इसकी वजह

panchayat chunav

panchayat chunav

लखीमपुर-खीरी की 15 विकास खण्ड की कुल 1165 ग्राम पंचायतों में से 406 ग्राम पंचायतों में सदस्यों की संख्या कम रहने (दो तिहाई से कम) के कारण कोरम पूरा नहीं हो सका है, जिससे इन ग्राम पंचायतों के नवनिर्वाचित प्रधान 25 और 26 मई 2021 को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में भाग नहीं ले सकते बल्कि इन्हें अभी कुछ दिन या कुछ माह तक इंतजार करना पड़ सकता है। वहीं 759 संघटित ग्राम पंचायतों के प्रधान और सदस्यों को शपथ दिलाई जाएगी।

ग्राम पंचायतों के नवनिर्वाचित प्रधानों व सदस्यों के शपथ ग्रहण के लिए पंचायत विभाग ने कार्यक्रम निर्धारित कर दिया है, जिसके अनुसार 24 मई 2021 तक ग्राम पंचायतों को संघटित करने की अधिसूचना जिलाधिकारी खीरी जारी करेंगे। इसके बाद 25 व 26 मई 2021 को प्रधान और सदस्यों को वर्चुअल माध्यम से शपथ ग्रहण कराई जाएगी।

CM योगी 25 मई को कर सकते हैं मिर्जापुर का दौरा, तैयारी में जुटे अफसर

27 मई 2021 को नवगठित ग्राम पंचायत की पहली बैठक होगी, जिसके बाद ग्राम प्रधान और सचिव के संयुक्त खाते खोले जाएंगे।इसके बाद गांवों में रुके हुए और नए विकास कार्यों की शुरूआत होगी। डीपीआरओ सौम्य शील सिंह ने कहा कि ग्राम पंचायत के सदस्यों के कम से कम दो तिहाई स्थान भरे होने पर ग्राम पंचायत संघटित होती है। ऐसी 759 ग्राम पंचायतें संघटित हुई हैं,जबकि 406 ग्राम पंचायतों में कोरम पूरा न होने से असंघटित श्रेणी में रखा गया है, जिससे इन पंचायतों के प्रधान शपथ ग्रहण नहीं कर सकेंगे।

ग्राम प्रधान और सदस्य अपने-अपने ग्राम पंचायत में ही शपथ डीएम द्वारा नामित अधिकारियों के समक्ष वर्चुअल माध्यम से करेंगे।इस दौरान पंचायत घर, सामुदायिक भवन या कामन सर्विस सेंटर पर कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए शपथ ग्रहण कराई जाएगी।

मितौली ब्लाक और लखीमपुर ब्लाक में सबसे अधिक 56-56 असंघटित पंचायतें

जिले की कुल 1165 ग्राम पंचायतों में से 406 ग्राम पंचायतों में सदस्यों के काफी स्थान रिक्त रह जाने से कोरम पूरा नहीं हो सका है,जिसमें सबसे ज्यादा मितौली और लखीमपुर ब्लॉक में 56-56 ग्राम पंचायतें असंघटित रह गई हैं।धौरहरा ब्लाक में 15, कुंभी ब्लाक में 23, मोहम्मदी में 47,पलिया में 11, ईसानगर में 34, नकहा में 35, निघासन ब्लाक में दो,पसगवां में 21, फूलबेहड़ ब्लाक में 12, बिजुआ में 36, बांकेगंज में 6,रमियाबेहड़ ब्लाक में 5 ग्राम पंचायतें असंघटित रह गई हैं।

Exit mobile version