राज्य सरकार कोरोना संक्रमित मरीजों को बेहतर इलाज मुहैया कराने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। इसी के तहत आज स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोविड-19 मरीजों के लिए कंट्रोल रुम के दो नम्बर जारी किए हैं। जिस पर कॉल करके कोविड-19 के मरीज समस्याओं संबंधित परामर्श ले सकते हैं।
अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन ने बताया कि कई जनपदों से कोरोना के केस ज्यादा देखने को मिल रहे हैं। प्रदेश में कोविड श्रृंखला को तोड़ना बहुत ही जरूरी है।
ऐसे में मरीजों को बेहतर इलाज मिल सकें इसके मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग ने कोविड-19 मरीजों के लिए कंट्रोल रूम के दो नम्बर 18001805145 व 18001805146 जारी किया है। इस टोल फ्री नम्बर पर कॉल कर परामर्श ले सकते हैंं। विभाग की ओर से दो फिजीशियन और एक स्त्री रोग विशेषज्ञ की टीम तीन शिफ्टों में कार्यरत रहेगी।
पीएम मोदी के संसदीय कार्यालय से चलेगा ‘कंट्रोल रूम फाॅर कोविड’
अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सख्त आदेश है कि किसी भी जीवन रक्षक औषधि तथा होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों के मेडिकल किट की दवाओं में कोई कमी न होने पाए।
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग का कंट्रोल रूम निरन्तर कार्यशील रहते हुए रेमडेसिविर सहित विभिन्न औषधियों की उपलब्धता पर लगातार नजर रखे। कम होने पर फौरन आवश्यकता अनुरूप उत्पादनकर्ता कम्पनियों से मंगाई जाये। उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश में ऑक्सीजन की आपूर्ति को बेहतर करने के लिए अलग-अलग स्थानों में नये नए ऑक्सीजन प्लांट स्थापित होने हैं।