Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन के पिता की कोरोना से निधन, केजरीवाल ने जताया दुख

Health minister Satyendra Jain's father dies

Health minister Satyendra Jain's father dies

राजधानी में बढ़ता कोरोना संक्रमण लोगों की जान पर भारी पड़ रहा है। अब इस संक्रमण के चलते दिल्ली के स्वास्‍थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के पिता की मौत हो गई है।

इस बात की जानकारी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक ट्वीट के जरिए दी। सीएम केजरीवाल ने ट्वीट किया कि दिल्ली के लोगों के लिए रात दिन बिना थके काम करने वाले स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने अपने पिता को कोविड के चलते खो दिया। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे और शोक संतप्त परिवार को दुख सहन करने की क्षमता प्रदान करे।

सत्येंद्र जैन के पिता के निधन पर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी शोक जताया है। उन्होंने अपने ट्वीटर हैंडल पर लिखा, “मेरे दोस्त और सहकर्मी सत्येंद्र जैन के पिता का निधन हो गया है। इस मुश्किल समय में हम सबके लिए यह बहुत दुखद खबर है। भगवान उनकी आत्मा को शांति दें। ओम शांति।”

इस राज्य ने की पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा, पहले जैसी ही रहेंगी पाबंदियां

अपने पिता को खोने वाले जैन का परिवार पहले उत्तर पश्चिम दिल्ली के सरस्वती विहार में रहता था, जो अब सिविल लाइन्स स्थित सरकारी आवास में रह रहा है। जैन के पिता सेवानिवृत्त टीचर थे, जो जैन के जन्म के बाद उत्तर प्रदेश स्थित बागपत के अपने गृह नगर कीरथल से दिल्ली शिफ्ट हुए थे। इससे पहले महामारी की पहली लहर के दौरान खुद सत्येंद्र जैन भी संक्रमित हुए थे। पहले जैन के परिवार के अन्य सदस्यों के भी कोरोना की चपेट में आने की खबरें आ चुकी हैं।

Exit mobile version