उ0प्र0 के उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि स्वस्थ तन में ही स्वस्थ मन का विकास होता है, खेल से जहां शरीर स्वस्थ रहता है, वहीं मानसिक विकास भी होता है। यही नहीं खेलों में आपसी प्रतिस्पर्धा से खिलाड़ियों में खेलों के प्रति रूचि तो बढ़ती ही है और आपसी प्रेम तथा सद्भाव का वातावरण भी बनता है। श्री मौर्य आज उ0प्र0 लोक निर्माण विभाग मिनिस्टीरियल एसोशिएशन द्वारा लामार्टीनियर ग्राउन्ड, लखनऊ में आयोजित प्रदेश स्तरीय विभागीय टेनिस बाॅल क्रिकेट टूर्नामेन्ट के फाइनल मैच का उद्घाटन करने के उपरान्त खिलाड़ियों को सम्बोधित कर रहे थे।
इस अवसर पर श्री मौर्य ने प्रतीक स्वरूप क्रिकेट मैच भी खेला तथा लोक निर्माण विभाग के विभागाध्यक्ष ने बाॅलिंग की। उपमुख्यमंत्री को एसोशिएशन द्वारा शाॅल और प्रतीक चिन्ह भेंट कर उनका शानदार स्वागत किया गया।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा मिलकर विभागीय क्रिकेट मैच की जो परम्परा चलाई जा रही है, निःसन्देह बहुत ही सराहनीय है, इससे विभागीय अधिकारियों/कर्मचारियों की प्रतिभा और क्षमता को निखारने का एक अच्छा प्लेटफार्म मिला है, निश्चित रूप से लोक निर्माण विभाग के कर्मचारियों के यह प्रयास नई उचाईयों को छुयेंगे और देश व प्रदेश में नये आयाम स्थापित करेंगे।
सिद्धार्थनाथ ने वर्चुअल ट्रेड फेयर का किया उद्घाटन, कहा- प्रदेश का निर्यात में अग्रणी स्थान
उन्होने फाइनल मैच की दोनों टीमों व पूर्व में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेन्ट के खिलाड़ियों को बधाई देते हुये कहा कि क्रिकेट टूर्नामेन्ट के विस्तार के लिये जो भी जरूरत होगी, उसकी उपलब्धता सुनिश्चित कराने का हर सम्भव प्रयास किया जायेगा। श्री मौर्य ने कहा प्रधानमंत्री मा0 श्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश में खेल के क्षेत्र में उल्लेखनीय व उत्कृष्ट कार्य किये गये हैं और खेल प्रतिभावों को उभारने तथा उनसे प्रेरणा लेने के लिये भी सार्थक व सकारात्मक प्रयास किये गये हैं और किये जा रहे हैं।
लोक निर्माण विभाग द्वारा इसी क्रम में राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर मेडल प्राप्त करने वाले उ0प्र0 के खिलाड़ियों के घरों तक मेजर ध्यानचन्द विजयपथ के नाम से सड़कों का निर्माण कराया जा रहा है तथा खिलाड़ियों के नाम के बड़े-बडे़ बोर्ड लगाकर उनके चित्रों तथा विवरण का उल्लेख किया जा रहा है, साथ ही साथ इन खिलाड़ियों के नाम से द्वार भी बनाये जा रहे हैं।