मुंबई। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले से जुड़े ड्रग्स मामले में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती ने स्पेशल कोर्ट में नई जमानत याचिका लगाई है, जिस पर गुरुवार को सुनवाई होगी। याचिका में उन्होंने दावा किया है कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने हिरासत में उससे जबरन आरोप कबूल करवाए हैं।
एस जयशंकर और चीनी समकक्ष वांग यी के बीच आज मुलाकात की संभावना
जमानत अर्जी में कहा गया है कि एक बार में लगातार आठ घंटे तक बिना किसी महिला अधिकारी की मौजूदगी में पूछताछ की गई, जो नियम के विरुद्ध है। वकील सतीश मानेशिंदे ने कहा कि रिया को जमानत दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा है कि अगर उन्हें हिरासत में रखा गया तो उनकी जान को खतरा है।
कंगना ने शिवसेना पर साधा निशाना, बोलीं- तुम सिर्फ़ वंशवाद का एक नमूना हो
एनसीबी ने रिया को तीन दिन में कुल 19 घंटे की पूछताछ के बाद मंगलवार को एनडीपीएस एक्त के तहत गिरफ्तार किया था। रिया चक्रवर्ती की पहली जमानत अर्जी खारिज होने के बाद बुधवार को उन्हें भायखला जेल भेज दिया गया था।
BPSC ने 65वीं मुख्य संयुक्त मुख्य प्रतियोगिता परीक्षा की तिथियां की जारी
रिया ने 20-पेज की जमानत अर्जी लगाई है। जिसमें कहा गया है कि-
- मैं निर्दोष हूं और मैंने कोई गुनाह नहीं किया। मेरे पास से ड्रग्स या कोई सायकोट्रॉपिक पदार्थ बरामद नहीं किया गया।
- मुझ पर कम मात्रा में ड्रग्स खरीदने के मामले के अलावा दूसरा कोई बड़ा मामला नहीं बनता है और यह जमानती अपराध है।
- हिरासत के दौरान, मुझे गुनाह कबूल करने के लिए मजबूर किया गया था।
- 6, 7 और 8 सितंबर को एनसीबी ने पूछताछ के लिए बुलाया। घंटों पूछताछ की गई। इस दौरान कानूनी सलाह तक मेरी पहुंच नहीं थी।
- कम से कम आठ घंटे पुरुष अधिकारियों ने पूछताछ की। वहां कोई महिला अधिकारी नहीं थी।
- मैंने इस मामले में हमेशा सहयोग किया है। अगर मुझें न्यायिक हिरासत में रखा गया तो मेरी जान को खतरा है।