Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

‘एनकाउंटर स्पेशलिस्ट’ IPS अजय पाल शर्मा को हार्ट अटैक, डॉक्टरॉन ने की एंजियोप्लास्टी

IPS Ajay Pal Sharma

IPS Ajay Pal Sharma

लखनऊ। आईपीएस अजय पाल शर्मा (IPS Ajay Pal Sharma) को हार्ट अटैक आने के कारण राजधानी लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक आईपीएस अजय पाल शर्मा (IPS Ajay Pal Sharma) को कल शाम लखनऊ की मेदांता अस्पताल में हार्ट अटैक आने के चलते एडमिट किया गया था। अजय पाल शर्मा इन दिनों डॉयल 112 के एसपी हैं।

मेदांता अस्पताल के मीडिया प्रभारी डॉक्टर आलोक कपूर ने बताया कि आईपीएस अजय पाल शर्मा (IPS Ajay Pal Sharma)  को माइनर हार्ट अटैक आया है, जिसके चलते बीते शाम मेदांता अस्पताल में भर्ती किया गया था लेकिन उनकी तबीयत पहले से बेहतर है। माइनर हार्ट अटैक आने के कारण उनकी एंजियोप्लास्टी की गई है।

डॉक्टर आलोक कपूर ने बताया कि एंजियोप्लास्टी डॉक्टर पीके गोयल की निगरानी में की गई है। फिलहाल आईपीएस अजय पाल शर्मा की तबियत ठीक है और उन्हें कल डिस्चार्ज किया जाएगा। अजय पाल 2011 बैच के आईपीएस अफसर हैं और पंजाब के रहने वाले हैं। उनकी पहली पोस्टिंग सहारनपुर में हुई थी।

अजय पाल ने 100 से ज्यादा एनकाउंटर किए हैं। योगी सरकार के पहले कार्यकाल में उन्हें नोएडा में पोस्टिंग दी गई थी। अजय पाल शर्मा ने जून, 2019 में रामपुर में एक 6 वर्षीय बच्ची से रेप और हत्या के आरोपी नाजिल को एनकाउंटर में गिरफ्तार किया था, जिसके बाद आईपीएस अजय पाल चर्चा और खूब तारीफ बंटोरी थी।

सीएम धामी ने इगास के अवसर पर की गौ पूजन, प्रदेशवासियों की खुशहाली की कामना की

आईपीएस अजय पाल के नेतृत्व में ही 60 हजार के इनामी बदमाश नौशाद उर्फ डैनी और 12 हजार के इनामी सरवर को पुलिस ने ढेर किया था। कैराना में पलायन के लिए जिम्मेदार मुकीम काला गैंग के 50 हजार के इनामी अपराधी फुरकान को अजय पाल ने ही गिरफ्तार कर जेल भेजा था। नोएडा एसएसपी रहने के दौरान अजय पाल शर्मा का कथित रूप से वीडियो वायरल हुआ था।

इसके बाद आईपीएस अजय पाल शर्मा को नोएडा से हटा दिया गया था। फिर उन्हें रामपुर का एसपी बना दिया गया था। रामपुर एसपी रहने के दौरान ही निलंबित आईपीएस वैभव कृष्ण की एक रिपोर्ट में अजय पाल शर्मा का नाम आ गया था, जिसके बाद उन्हें (अजय पाल शर्मा) को रामपुर से हटा दिया था। इसके बाद से उन्हें किसी जिले की कमान अभी तक नहीं मिली।

Exit mobile version