Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

गर्मी निकालने वाले अब धुआं हो गए : अखिलेश यादव

akhilesh yadav

akhilesh yadav

रायबरेली। विधानसभा चुनाव को लेकर लगातार राजनैतिक पार्टियां मतदातओं को अपने पाले में डालने के लिए एक-दूसरे पर बयानबाजी कर रहे हैं। ताजा मामला मंगलवार को देखने को मिला, जब जनता को सम्बोधित करने जनपद पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने इशारों में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर हमला बोला।

लालगंज में आयोजित चुनावी जनसभा को सम्बोधित करते हुए अखिलेश (Akhilesh Yadav) ने कहा कि गर्मी निकालने वाले जो कभी धुआं उड़ाते थे वो अब धुंआ हो गए। टीवी पर उनका चेहरा ऐसे ही अब दिख रहा है। उन्होंने कहा कि वे कानून व्यवस्था की बात करते हैं और उनकी सरकार में आईपीएस ही फरार हैं। इनामी माफिया के लिए जौनपुर में पुलिस कप्तान पिच बनवा कर क्रिकेट खिला रहे थे। उन्नाव में जिस पर आरोप था मुख्यमंत्री उसे कार्यालय में बुलाकर पुलिस से बचाना चाह रहे थे।

दस मार्च को भाजपा के लिए बंद हो जायेंगे बुंदेलखंड के दरवाजे : अखिलेश यादव

जनसभा में अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने पूछा पहले जो पैसा लेकर भागे थे वो कहां के थे, आज जो पैसा लेकर भागे वह कहां के है? इस पर लोगों ने चिल्लाकर कहा गुजरात के। अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी सरकार जो राशन दे रही है ,वह मार्च तक ही मिलेगा। दिल्ली के बजट में इसके लिए पैसा नहीं है। कहा कि सपा जब सरकार में आएगी तो जब तक सरकार रहेगी, गरीबों को राशन मिलता रहेगा, वह भी सरसों के तेल और घी वाला।

हाथरस कांड पर अखिलेश यादव ने सरकार पर बोला हमला

उन्होंने कहा कि बीजेपी के राज में युवाओं के पांच साल रोजगार के इंतजार में कट गए और नौजवानों को कोई रोजगार-नौकरी नहीं मिली। समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी तो टीईटी, बीएड, बीपीएड, 69 हजार भर्ती, शिक्षामित्र सबको नौकरी देंगे।

बीएसपी और कांग्रेस के चक्कर में मत आना

सपा अध्यक्ष ने बहुजन समाज पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह बाबा साहब के रास्ते से भटक गई। कांग्रेस-बसपा की सरकार बननी नहीं है इनके चक्कर में मत आना। कहा कि रायबरेली में किसी भी अन्य दल का इस बार खाता नहीं खुलेगा। इस बार साइकिल सबसे आगे चल रही है। जनसभा में मंच पर जिले के सभी विधानसभाओं के सपा उम्मीदवार उपस्थित रहे। कार्यकर्ताओं और सपा समर्थकों की भारी भीड़ रही।

Exit mobile version