लाइफ़स्टाइल डेस्क। वास्तु शास्त्र में जानिए दक्षिण-पश्चिम, यानी कि दिशा के बारे में। दक्षिण-पश्चिम दिशा को भारी सामान रखने के लिये सबसे उचित दिशा माना जाता है। घर बनाते समय ध्यान रखना चाहिए कि वहां के दक्षिण-पश्चिम हिस्से को ऊंचा रखना चाहिए। साथ ही इस दिशा की दीवारों को अन्य दिशाओं की दीवारों से मोटा बनाया जाना चाहिए।
अगर आपके घर में सीढ़ियां बनायी जानी है, तो वो भी घर की इसी दिशा में बनवाएं। आप चाहें तो इस दिशा में एक स्टोर रूम भी बनवा सकते हैं, जिसे भारी सामान रखने के लिये उपयोग में लाना चाहिए। इस दिशा को भारी सामान रखने के लिये क्यों उपयोग में लाना चाहिए, इसके पीछे कुछ साइंटिफिक फैक्ट भी है। संक्षेप में यों समझ लें कि दक्षिण पश्चिम दिशा में भारी सामान रखने से घर में ऊर्जा का संतुलन बना रहता है।