Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

15 जिलों में जारी हुआ भारी बारिश का अलर्ट, मिलेगी तेज गर्मी से राहत

Heavy Rain

Heavy rain

सावन का महीना मानसून की अच्छी बारिश के लिए माना जाता है। लेकिन इस माह बरसात की कमी देखने को मिली है। मौसम विभाग के वैज्ञानिकों का कहना है कि बंगाल की उत्तरी पश्चिमी खाड़ी और दक्षिण ओडिशा के आसपास तटीय इलाकों में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इससे उत्तर प्रदेश के मौसम की स्थिति प्रभावित हो रही है।

आज 15 जिलों में बारिश का अलर्ट है। अगले 48 घंटे के बाद पश्चिमी यूपी और पूर्वी उत्तर प्रदेश में 20 अगस्त को अच्छी बारिश होने के आसार जताए हैं। बीते 24 घंटे के अंदर प्रदेश में मात्र 1.6 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई। कम बारिश से उमस और गर्मी बढ़ गई है। तापमान का पारा भी चढ़ गया है।

प्रदेश के फतेहगढ़ में 19.7 डिग्री सेल्सियस के साथ ही न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया। 38.1 डिग्री सेल्सियस के साथ प्रयागराज शहर सबसे गर्म रिकॉर्ड किया। यूपी में इस साल एक जून से शुरू हुए मानसून से अब तक 433.1 मिलीमीटर ही बारिश हुई है।

अफगानी झंडा फहराने पर तालिबानी आतंकियों ने दागी गोली, मची भगदड़

मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता के अनुसार बिहार के तराई क्षेत्रों में बारिश हो रही है। इसका असर बिहार और नेपाल से सटे यूपी के जिले गोरखपुर, महाराजगंज, बस्ती, बलरामपुर, श्रावस्ती और लखीमपुर खीरी में देखने को मिलेगा। इसके बाद प्रयागराज समेत 15 से ज्यादा शहर और जिलों में दिखाई पड़ेगा।

मौसम विभाग के निदेशक बताते हैं करीब 20 तारीख के बाद लखनऊ समेत आसपास के जिलों में ठीक बारिश होने की संभावना है। उन्होंने बताया फिलहाल 24 घंटे तक उमस भरी गर्मी से लोगों को परेशानी उठानी पड़ सकती है।

मौसम विभाग ने पूर्वी यूपी के 15 जिलों में अलर्ट जारी करते हुए संभावना जताई है कि 61 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बिजली की गरज चमक के बीच बारिश होगी। यूपी के लखीमपुर खीरी, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, पीलीभीत शाहजहांपुर, हरदोई, कानपुर नगर, लखनऊ, सीतापुर उन्नाव, कानपुर देहात, हरदोई, हमीरपुर और जालौन जिला शामिल है।

Exit mobile version