लखनऊ। उत्तर प्रदेश में बारिश के समय भले ही सूखा जैसे हालात थे लेकिन मानसून जाने के वक्त बादल जमकर बरस रहे हैं। हालात यह हैं कि पूर्वी यूपी में पिछले 3 दिनों से हो रही बारिश से गर्मी से लोगों को निजात मिली है तो वही ज्यादा बारिश (Rain) होने से कुछ परेशानियों में भी इजाफा हुआ है।
वहीं मौसम विभाग ने अगले 3 दिनों तक यूपी के 35 जिलों में आंधी तूफान और ब्रजपात की संभावना जताई है। मौसम विभाग का कहना है कि यूपी के 35 हल्की से भारी बारिश (Rain) हो सकती है और बिजली भी गिर सकती है।
यूपी में हो रही बारिश (Rain) से जहां लोगों ने गर्मी से राहत महसूस की है तो वही धान की फसल के लिए भी यह बारिश रामबाण साबित हो रही है। एक्सपर्ट का कहना है कि पीली पड़ रही धान की बालियों के लिए यह बारिश बहुत ही मुफीद साबित होगी।
वहीं मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता ने कहना है कि इस वक्त टर्फ लाइन जैसलमेर, उदयपुर, भोपाल के साथ मध्य प्रदेश के दक्षिण पूर्वी जिलों के साथ बंगाल की खाड़ी तक है। इसके चलते मध्य प्रदेश से सटे जिलों और पूर्वी उत्तर प्रदेश के जिलों में हल्की से भारी बारिश हो सकती है।
मदरसा सर्वे: नदवा कॉलेज पहुंची टीम, फंडिंग सहित 11 बिंदुओं पर ली जानकारी
मौसम विभाग ने जिन जिलों में बारिश (Rain) की संभावना जताई है, उनमें बांदा चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत कबीर नगर, जौनपुर, गाजीपुर शामिल है। इसके अलावा आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, कन्नौज, कानपुर शहर, कानपुर देहात, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, मैनपुरी, इटावा, झांसी, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा और ललितपुर भी आंधी-तुफान के साथ बारिश हो सकती है।