Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दिल्ली में तेज बारिश से कई इलाकों में भरा पानी, ट्रैफिक जाम

rain in delhi

rain in delhi

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार सुबह-सुबह झमाझम बारिश से मौसम सुहावना हो गया।

नयी दिल्ली और पालम इलाकों में सोमवार तड़के शुरू हुई बारिश से गतापमान में गिरावट आई और लोगों को पसीने छुड़ाने वाली गर्मी से कुछ राहत मिली। सुबह 5.30 बजे नयी दिल्ली में तापमान घटकर 26.2 डिग्री सेंटीग्रेड और पालम में 27 डिग्री सेंटीग्रेड पर आ गया। इस दौरान आर्द्रता बढ़ने से ऊमस भी बढ़ी।

बारिश के कारण शहर के कई इलाकों में जलजमाव के कारण सड़कों पर ट्रैफिक की रफ्तार सुस्त पड़ी है। जिसकी वजह से जाम लगा तो लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

बादल फटने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत, गंगोत्री हाइवे बंद

मौसम विभाग ने दिल्ली में 22 जुलाई तक बारिश का पूर्वानुमान जताया है। मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर प्रदेश, हरियाणा, गुजरात, मध्य प्रदेश और राजस्थान में अगले 24 घंटे में भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं, उत्तराखंड में 3 दिनों तक बारिश का अलर्ट जारी है।

Exit mobile version