Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बारिश से सराबोर हुई दिल्ली, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट

Rain

Rain

नई दिल्ली। मानसून (Monsoon) ने राजधानी दिल्ली में दस्तक दे दी है, जिसकी वजह से लगातार बारिश (Rains) का दौर जारी है। आज (मंगलवार) सुबह भी राजधानी के कई इलाकों में तेज बारिश हुई। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार को भी बारिश (Rains) का यलो अलर्ट जारी किया गया था, लेकिन कई इलाकों में बरसात नहीं हुई।

बता दें कि मौसम विभाग ने दिल्ली के साथ पंजाब और हरियाणा में भी दो जुलाई तक हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है।

मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री कम रहा और 33.2 डिग्री दर्ज किया गया।

PM किसान योजना की 14वीं किस्त आपको मिलेगी या नहीं? ऐसे करें चेक

वहीं न्यूनतम तापमान 25.4 डिग्री सेल्सियस रहा। बता दें कि मौसम विभाग ने मंगलवार यानि आज के लिए भी यलो अलर्ट जारी किया है।

2 जुलाई तक उठाएं बारिश (Rains) का आनंद

आईएमडी के मुताबिक दिल्ली में आगामी पांच दिन तक बारिश का सिलसिला जारी रहने के आसार हैं। इस दौरान आमतौर पर आसमान में बादल छाए रहेंगे। हल्की और मध्यम बारिश (Rains) के अलावा गरज के साथ बारिश होने की संभावना है।

Exit mobile version