औरैया जनपद में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला, जिसमें कानपुर से इटावा की तरफ जा रही एक डीसीएम सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया। इस हादसे में हेल्पर की मौत हो गई जबकि चालक फरार हो गया।
औरैया बाईपास स्तिथ मंडी समिति के सामने आवारा गोवंश के आ जाने से रविवार को तेज रफ्तार एक डीसीएम ट्रक पलट गया। इस दुर्घटना में ट्रक हेल्पर डीसीएम में दब गया और उसकी मौत हो गई। घटना के बाद चालक घायल अवस्था में मौके से फरार हो गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटना ग्रस्त डीसीएम ट्रक को काटकर हेल्पर के शव को बाहर निकाला और पहचान करते हुए परिजनों को हादसे की जानकारी दी। पुलिस ने मृत हेल्पर के शव को लिखा पढ़ी के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो पुलिस जांच के साथ ट्रक चालक की तलाश में जुटी हुई है।