Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

शादी की सालगिरह पर ड्रीम गर्ल ने शेयर की खूबसूरत तस्वीर, फैंस से कही ये बात

hema malini

hema malini

मुंबई। अभिनेत्री हेमा मालिनी (Hema Malini) और दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र (Dharmendra) की आज शादी की 42वीं सालगिरह (wedding anniversary) है। इस मौके पर हेमा मालिनी (Hema Malini) vने सोशल मीडिया पर धर्मेंद्र के साथ अपनी खूबसूरत तस्वीर शेयर की है।

 मैं वास्तव में धन्य महसूस करती हूं : हेमा मालिनी (Hema Malini)

हेमा मालिनी ने अपने तमाम चाहने वालों को शादी की सालगिरह (wedding anniversary) की बधाई देने के लिए धन्यवाद देते हुए लिखा-“हमारी शादी की सालगिरह पर आज मैं भगवान को इन सभी वर्षों की खुशी, हमारे प्यारे बच्चों, पोते-पोतियों और हर जगह हमारे शुभचिंतकों के लिए धन्यवाद देती हूं। मैं वास्तव में धन्य महसूस करती हूं।”

हेमा मालिनी (Hema Malini) और धर्मेंद्र (Dharmendra) सत्तर के दशक के सबसे मशहूर अभिनेता-अभिनेत्री हैं । दोनों ने अपने शानदार अभिनय से दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बनाई । धर्मेंद्र और हेमा की पहली मुलाकात साल 1970 में फिल्म ‘तुम हसीं मैं जवां’ के सेट पर हुई थी। इसके बाद दोनों ने इसी साल आई एक और फिल्म ‘शराफत’ में काम किया। इस दौरान दोनों में प्यार हो गया। यह प्यार फिल्म ‘शोले’ के सेट पर परवान चढ़ा और दोनों ने शादी का फैसला लिया। लेकिन यह प्यार इतना आसान नहीं था क्योंकि धर्मेंद्र इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले से ही शादी-शुदा थे और चार बच्चों के पिता भी थे।

हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुए धर्मेंद्र, फैंस के साथ साझा की हेल्थ अपडेट

इसके साथ ही धर्मेंद्र ने शादी से पहले हेमा के आगे यह शर्त रखी कि वो शादी के बाद अपनी पहली पत्नी प्रकाश, बच्चों और परिवार को नहीं छोड़ेंगे। हेमा ने धर्मेंद्र की यह शर्त तो स्वीकार कर ली, लेकिन इसके बावजूद भी दोनों की शादी का सफर आसान नहीं था। कानून के अनुसार धर्मेंद्र पहली पत्नी के होते हुए दूसरी शादी नहीं कर सकते थे और वह हेमा से शादी तो करना चाहते थे, लेकिन पहली पत्नी को तलाक नहीं देना चाहते थे।

धर्म बदल कर हेमा मालिनी (Hema Malini)-धर्मेंद्र ने किया निकाह

21 अगस्त 1979 को इस्लाम धर्म कबूल करते हुए धर्मेंद्र और हेमा मालिनी ने निकाह कर लिया। निकाहनामा के मुताबिक धर्मेंद्र का नाम था दिलावर खान और हेमा का नाम था आयशा बी रखा गया।

उस दौर में इसे लेकर काफी विवाद हुआ। लेकिन धर्मेंद्र और हेमा ने इस विवाद का असर अपने रिश्ते पर नहीं पड़ने दिया और इस निकाह के कुछ महीने बाद 2 मई 1980 को हिंदू रीति- रिवाजों के मुताबिक भी शादी कर ली और बन गई धर्मेंद्र की रील लाइफ से रियल लाइफ की ड्रीमगर्ल। हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की दो बेटियां ईशा देओल और अहाना देओल हैं। हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की जोड़ी रील के साथ-साथ रियल लाइफ में भी काफी पसंद की जाती है।

वर्कफ़्रंट की बात करें तो हेमा मालिनी (Hema Malini) जहां राजनीति में सक्रिय हैं वहीं धर्मेंद्र जल्द ही फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में अभिनय करते नजर आएंगे।

शो ‘लॉकअप’ में कंटेस्टेंट के बाद कंगना ने भी खोले सीक्रेट

 

Exit mobile version