Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

ED के सामने हाजिर नहीं हुए हेमंत सोरेन, अवैध पत्थर खनन मामले में होने थी पूछताछ

Hemant Soren

Hemant Soren

रांची। अवैध पत्थर खनन मामले में पूछताछ के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम के सामने नहीं पहुंचे। ईडी ने नोटिस भेजकर मुख्यमंत्री सोरेन को आज पूछताछ के लिए बुलाया था।

मुख्यमंत्री को ईडी के समन के बाद राज्य में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। ईडी ने सुबह साढ़े 11 बजे मनी लॉन्ड्रिंग और अवैध खनन मामले में पूछताछ के लिए मुख्यमंत्री सोरेन (Hemant Soren) को बुलाया था। इस मामले में ईडी की पिछले कई दिनों की कार्रवाई के दौरान कई बड़े कारोबारी और राजनीतिक चेहरे सामने आये हैं।

इस राज्य में गायों के लिए खोला गया ICU, लंपी जैसी बीमारियों का होगा इलाज

ईडी के पदाधिकारियों ने अंदेशा जताया था कि मुख्यमंत्री से पूछताछ के दौरान कार्यकर्ता व समर्थक विरोध कर सकते है। इसी आशंका को लेकर ईडी के अधिकारियों ने पिछले दिनों पुलिस मुख्यालय को पत्र भेज कर सुरक्षा की मांग की थी, जिसके बाद गुरुवार को भारी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है।

Exit mobile version