तेल अवीव। इजरायल ने हिज्बुल्लाह चीफ हसन नरसल्लाह (Nasrallah ) को लेकर एक बड़ा दावा किया है। इजरायल का दावा है कि, हिजबुल्ला का प्रमुख हसन नसरल्ला अब दुनिया को आतंकित नहीं कर पाएगा। इजरायली सेना ने हिज्बुल्लाह चीफ के मारे जाने की पुष्टि की है।
इजरायल ने हिज्बुल्लाह चीफ हसन नरसल्लाह (Nasrallah ) को मारने का दावा किया है। इजरायल डिफेंस फोर्स ने अपने आधिकारिक X हैंडल पर एक पोस्ट में लिखा, ‘हसन नसरल्लाह अब दुनिया को आतंकित नहीं कर पाएगा।’ आईडीएफ प्रवक्ता डेनियल हगारी ने एक बयान में कहा, ‘हमने आतंकवादी संगठन हिज्बुल्लाह के नेता हसन नसरल्लाह और दक्षिणी मोर्चे के कमांडर अली कराकी समेत अन्य कमांडरों को मार गिराया है।’
आईडीएफ ने बयान जारी कर कहा कि नसरल्लाह के साथ-साथ हिजबुल्लाह (Nasrallah ) के अन्य कमांडर भी मारे गए। नसरल्लाह को तब निशाना बनाया गया जब वह बेरूत के दाहिया में हिजबुल्लाह के हेडक्वार्टर में मौजूद था। इजराइली सेना ने कहा कि दाहिया में हिजबुल्लाह का हेडक्वार्टर अंडरग्राउंड है। आईडीएफ ने कहा कि यह हमला तब किया गया जब हिजबुल्लाह के टॉप अफसर अपने मुख्यालय में थे और इजराइली नागरिकों के खिलाफ आतंकी गतिविधियों में लगे हुए थे। इजराइल ने रात भर बंकर बस्टर बम से लेबनान में तबाही मचाई।
माना जा रहा है कि दक्षिणी बेरूत में हिज्बुल्लाह हेडक्वार्टर पर शुक्रवार को हुए इजरायली एयरस्ट्राइक में नसरल्लाह और उसकी बेटी जैनब मारे गए।
‘जिंदा है नसरल्लाह लेकिन…,’ इजराइल के एयर स्ट्राइक के बाद हिजबुल्लाह का दावा
हिजबुल्लाह के हेडक्वार्टर पर 60 बंकर रॉकेट दागे। इस दौरान इजराइली सेना ने हिजबुल्लाह के कई ठिकानों को तबाह कर दिया। इजराइली सेना का दावा है इस भीषण हमले में हिजबुल्लाह का हेडक्वार्टर पूरी तरह से तबाह हो गया। हिजबुल्लाह मुख्यालय में कोई भी जिंदा नहीं बचा है। जो भी अंदर था सभी लोग मारे गए। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह के साथ कल शाम से ही संपर्क टूट गया था, जब इजराइल ने यह दावा किया था कि उसने बेरूत हमले में उसे मार गिराया है।
हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह का जन्म 31 अगस्त 1960 को बेरूत के बुर्ज हम्मूद में हुआ था। जब वह हिजबुल्लाह में शामिल हुआ था तब उसकी उम्र महज 22 साल थी। 1992 में नसरल्लाह इस ग्रुप का नेतृत्व करने लगा। इस समय उनकी उम्र करीब 32 साल थी। हसन नसरल्लाह के नेतृत्व में हिजबुल्लाह ग्रुप की लोकप्रियता काफी बढ़ी। 64 साल की उम्र में नसरल्लाह को लेबनान में एक बड़ा नेता माना जाता था।