दीपावली के त्यौहार पर आतंकवादी घुसपैठ की आशंका के मद्देनजर नेपाल सीमा से हाइ अलर्ट घोषित कर सतर्कता बढ़ा दी गयी है।
अधिकृत सूत्रों ने गुरूवार को बताया कि महाराजगंज सिद्धार्थ नगर बलरामपुर श्रावस्ती बहराइच खीरी लखीमपुर और पीलीभीत जिलों की नेपाल से लगी 550 किलोमीटर लंबी अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर हाई अलर्ट घोषित कर सतर्कता बढ़ा दी गई है|
विधानसभा चुनाव-2022: मुख्यमंत्री योगी ने तय की चुनावी लाइन, विपक्ष में बढ़ी बेचैनी
अंतर्राष्ट्रीय सीमा की निगरानी के लिए तैनात सशस्त्र सीमा बल और पुलिस अंतरराष्ट्रीय सीमा के दोनों तरफ आने जाने वाले लोगों की गहन पड़ताल कर रही है| अंतरराष्ट्रीय सीमा को जोड़ने वाले कच्चे मार्गों के अलावा नदी और नालों पर भी पुलिस बल तैनात किया गया है|
सूत्रों ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय सीमा से घुसपैठ की आशंका के मद्देनजर सीमा की निगरानी के लिए तैनात अन्य सुरक्षा एजेंसियों को भी चौकस कर दिया गया है|