Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

श्रद्धालुओं से भरी तेज रफ्तार कार कैंटर से टकराई, तीन की मौत, सात घायल

accident

accident

आज एक बार फिर तेज रफ्तार की वजह से कई लोग काल के गाल में समा गए तथा कुछ लोग ज़िंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे हैं। ऐसा ही एक दिल दहलाने वाला मामला उत्तर प्रदेश के हाथरस के हसायन कोतवाली क्षेत्र से आया है जहां नेशनल हाईवे-91 पर एक तेज रफ़्तार कार और कैंटर की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि सात अन्य घायल हो गए।

घायलों में से तीन की हालत गंभीर बनी हुई, जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। हादसा उस वक्त हुआ जब श्रद्धालुओं से भरी ईको कार मथुरा-बरेली मार्ग पर गांव रति का नगला के पास कैंटर से टकरा गई। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

बारिश का कहर, चेंबूर में दीवार गिरने से 15 लोगों की मौत

मिली जानकारी के मुताबिक कार सवार सवार सभी श्रद्धालु बरेली से मथुरा गोवर्धन दर्शन के लिए जा रहे थे। एक्सीडेंट की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

तीन लोगों की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। वहीं पुलिस ने तीनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

हादसे की वजह का अभी पता नहीं चला है। पुलिस मामले की जांच कर अग्रिम कार्रवाई में जुटी है।

Exit mobile version