उत्तर प्रदेश में ललितपुर के कोतवाली तालबेहट थानाक्षेत्र में शनिवार को एक तेज रफ्तार कार का टायर फटने से पलटी कार में सवार एक बालिका की मौत हो गई और नौ गम्भीर घायल हो गये।
पुलिस ने बताया कि कोतवाली तालबेहट थानान्तर्गत ग्राम पवासेन बोर्ड के आगे कार का टायर फटने के कारण हुई दुर्घटना में एक बालिका की मौत हो गयी जबकि नौ अन्य घायल हो गये।
जानकारी के अनुसार ग्राम बिजौली जिला झांसी निवासी रामकुमार साहू की शादी के बाद वह अपनी दुल्हन राधा के साथ परिजनों को लेकर अपनी कार से ग्राम बरौदाडांग अपने कुलदेवता देवता के यहां हाथे लगवाने गये थे, जब सभी वापिस आ रहे थे, तभी कोतवाली तालबेहट अंतर्गत ग्राम पवा सेन बोर्ड के आगे राजमार्ग 44 पर कार का टायर अचानक फट गया, जिससे कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में पलट गई। राहगीरों ने तत्काल पुलिस व एम्बुलेंस को सूचना दी।
राकेश टिकैत के भांजे के घर पंचायत में युवक को पीट-पीटकर किया अधमरा
मौके पर पहुंची पुलिस व एम्बुलेंस कर्मियों ने घायलों को उच्चीकृत स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया, जहां उपचार के दौरान 10 वर्षीय मुस्कान पुत्री रामकिशन की मौत हो गई । 15 वर्षीय नैंसी पुत्री कमलेश साहू, 45 वर्षीय धनीराम पुत्र कन्हैया लाल, 24 वर्षीय दूल्हा राजकुमार पुत्र गणेश साहू, 19 वर्षीय दुल्हन राधा, 40 वर्षीय उषा पत्नी धनीराम, 30 वर्षीय माया पुत्र अजय साहू, 32 वर्षीय शांति पत्नी गणेश, 5 वर्षीय राधिका पुत्री अजय, 40 वर्षीय गुड्डी पत्नी जगदीश गभ्भीररूप से घायल हो गये जिन्हें प्रारम्भिक उपचार के बाद झांसी मेडीकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।