कानपुर देहात जनपद के अकबरपुर थानाक्षेत्र में हाइवे पर खराब खड़े डम्फर में यात्रियों से भरी बस जा घुसी। दुर्घटना में डम्फर चालक कन्डेक्टर समेत बस में सवार एक दर्जन से ज्यादा वकील और सरकारी कर्मचारी गम्भीर रूप से घायल हो गए। जिला प्रशासन या डॉक्टरों ने अभी किसी के मौत की पुष्टि नहीं की है।
अकबरपुर माती से एक बस कुछ अधिवक्ताओं को और सरकारी कर्मचारियों को लेकर कानपुर जाती है। सोमवार शाम को भी बस अपने समय से सभी को लेकर कानपुर जा रही थी। बस रनियां के मनटोरा चौराहे पर जैसे पहुंची, वैसे ही खड़े एक डंफर में जा भिड़ी। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी।
पूर्व आईपीएस और दर्जा प्राप्त पूर्व राज्यमंत्री सहित अन्य दलों के नेता भाजपा में शामिल
मौके पर पहुंची पुलिस ने बस से निकालकर घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों के मुताबिक डम्फर के चालक और परिचालक की हालत नाजुक है। जिला प्रशासन अभी कोई भी जानकारी नहीं दे रहा है। घटना से हाइवे पर लंबा जाम लग गया, जिसको पुलिस ने खुलवाया।