Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

तेज रफ्तार ने ले ली एक ही परिवार के 3 सदस्यों समेत पांच की जान, 3 की हालत गंभीर

barabanki accident

barabanki accident

लखनऊ में शुक्रवार को भीषण सड़क हादसा हुआ। यहां वैन पर एक तेज रफ्तार ट्रक पलट गया। हादसे में वैन सवार एक परिवार के 3 सदस्य समेत 5 की मौत हो गई। जबकि 3 की हालत गंभीर है।

हादसा सीतापुर हाईवे पर हुआ। हादसे की वजह ट्रक का ओवरलोड और ओवरस्पीड होना बताया जा रहा है। हादसे के बाद ट्रक चालक व क्लीनर कूदकर मौके से भाग गए। वैन सवार सभी बाराबंकी के लोधेश्वर जा रहे थे।

हादसा इटौंजा में टिकरी गांव के सामने हुआ। यहां आम लदा 14 चक्का ट्रक (UP-15DT4320) कुर्सी रोड की तरफ जा रहा था। वहीं, लखनऊ की ओर से ओमनी वैन (UP32DW-2559) आ रही थी। ओवरटेक करने के चक्कर में तेज रफ्तार ट्रक वैन पर पलट गया। इससे वैन बुरी तरह से पिचक गई। हादसे की भयावहता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि क्रेन की मदद से बड़ी मुश्किल से ट्रक को हटाया गया। फिर वैन को गैस कटर से काटकर मृतकों और घायलों को बाहर निकाला गया।

30 मिनट में पुलिस और एक घंटे में पहुंची क्रेन

हादसे के बाद वहां से गुजर रहे राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी और ट्रक के नीचे दबी वैन को निकालने का प्रयास किया। लेकिन वह सफल नहीं रहे। घटना के करीब 30 मिनट बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने भी वैन से लाशों को बाहर निकालने का प्रयास किया। बाद में क्रेन को मौके पर बुलाया गया। करीब एक घंटे बाद क्रेन मौके पर पहुंची और फिर वैन के ऊपर पलटे ट्रक को हटाया गया। वैन को गैस कटर से काटकर शवों को बाहर निकाला गया।

इस राज्य में भारी बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट

इंस्पेक्टर इटौंजा जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि वैन में 8 लोग सवार थे। इसमें 5 की मौत हो गई। 3 घायल हैं। हादसे में वैन सवार इंद्र बहादुर सिंह (60) ने अपने दो जवान बेटे आर्यन सिंह (18), अजीत सिंह (26) और नाती अर्नव (3 साल) को खो दिया।

वहीं, दो अन्य पड़ोसी भवानी सिंह (38), दुर्गेश सिंह (26) की मौत हुई है। हादसे में इंद्र बहादुर सिंह, उनका बेटा अनुज सिंह (22), बेटी बबीता गंभीर घायल हैं। इनका इलाज चल रहा है। बबीता के पति व मृतक अर्णव के पिता भूपेंद्र सिंह के मुताबिक, सुबह 8:15 बजे उन्नाव से बाराबंकी के लोधेश्वर के लिए निकले थे।

Exit mobile version