लखनऊ। चिनहट इलाके में तेज रफ्तार ट्रलर ने बाइक सवार वृद्घ को टक्कर मार दी। हादसे में वृद्घ ट्रेलर के पहिये की चपेट में आ गया। वृद्घ की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। दोषी चालक गाड़ी छोड़कर भाग निकला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थाना प्रभारी चिनहट ने बताया कि राजीवनगर तेलीबाग निवासी 59 वर्षीय राजकुमार भाटिया फैब सेल्स प्रइवेट लिमिटेड कंपनी में चालक के पद पर कार्ररत थे। रविवार की शाम वह ड्यूटी खत्म कर मोटरसाइकिल से वापस लौट रहे थे।
खेत में युवती की गला दबाकर की हत्या, परिजनों ने लगाया दुष्कर्म का आरोप
ग्राय गोयला देवा रोड रोड टेल्को कंपनी के सामने तेज रफ्तार ट्रेलर ने उनकी मोटरसाइकिल पर टक्कर मार दी। हादसे में वृद्घ ट्रेलर के पहिये की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसा देख मौके पर स्थानीय लोगों और राहगीरों का जमावड़ा लगने लगा। यह देख दोषी चालक गाड़ी छोड़कर भाग निकला।
मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल की छानबीन करने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दोषी चालक के खिलाफ मृतक के पुत्र ने मुकदमा दर्ज कराया है।