उत्तर प्रदेश में लखनऊ के मोहनलालगंज क्षेत्र में आज हुई सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक की मृत्यु हो गई जबकि उसके दो साथी घायल हो गये।
पुलिस सूत्रों ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मोहनलालगंज इलाके के रंजीतखेड़ा निवासी रामचन्द का पुत्र 25 वर्षीय अमित कुमार मोटर साइकिल से किसी काम से मोहनलालगंज अपने दोस्त नागेश और दिवाकर के साथ जा रहा था ।
नौ साल की मासूम के साथ नाबालिग ने किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
रास्ते में जूनियर हाई स्कूल गौरा में रायबरेली हाईवे पर तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में अमित कुमार की मृत्यु हो गयी जबकि उसे दोस्त घायल हो गये । दोनों को अस्पताल भेज दिया गया है।
उन्होंने बताया कि हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।