उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में बृहस्पतिवार की सुबह एक सड़क हादसा हो गया है। एक मोटरसाइकिल पर एक युवक अपनी पत्नी तथा 7 दिनों की अपनी नवजात बेटी तथा अपनी साली व उसके बेटे को बैठाकर वापस घर लौट रहा था। तभी एक ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे दोनों बच्चों की मौके पर मौत हो गई। जबकि अन्य लोग जख्मी हो गए है।
इलाज करवाकर लौट रहे थे घर
मामला जामो थाना क्षेत्र के शारदा नहर गोदाम के पास का है। जहां मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र निवासी शिव बहादुर सरोज(28) अपनी पत्नी श्याम कला(26) व 7 दिन की अपनी पुत्री अनुष्का एवं साली श्याम पता (24) व उसके पुत्र विवेक(11 माह) को लेकर बाइक से वापस लौट रहा था।
मौलाना उमर पर ATS ने कसा शिकंजा, लखनऊ के अल हसन इंस्टीट्यूट पर मारा छापा
यह लोग डॉक्टर को दिखाकर घर वापस आ रहे थे। तभी शारदा नहर गोदाम के पास से आ रहे एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे सभी बाइक सवार नीचे गिर पड़े और विवेक और अनुष्का की मौके पर ही मौत हो गई। हालांकि, आरोपी ट्रक ड्राइवर ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया है।
घायलों को भेजा अस्पताल
हादसे के बाद वहां मौजूद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और 108 एंबुलेंस को दी । जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। जहां डॉक्टरों ने दोनों मासूमों को मृत घोषित कर दिया है।
बयान दर्ज कराने कोर्ट पहुंचे राहुल गांधी, PM मोदी को लेकर की थी विवादित टिप्पणी
वहीं अन्य तीन लोगों को गंभीर चोटें आई हैं जिनका इलाज चल रहा है। पुलिस का कहना है कि मृतक बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घायलों का इलाज चल रहा है। तहरीर के आधार पर पुलिस विधिक कार्रवाई कर रही है।