Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर खाई में गिरा, चालक समेत दो की मौत

tractor trolley overturned

tractor trolley overturned

गेहूं का बीज लादकर उन्नाव से सोनभद्र के म्योरपुर जा रही एक ट्रक अनियंत्रित होकर जिले के चोपन थाना क्षेत्र अंतर्गत मारकुंडी घाटी में खाई में गिर गया जिससे चालक और खलासी की मृत्यु हो गई।

गुर्मा पुलिस चौकी के प्रभारी अंजनी कुमार राय ने बताया कि उन्नाव से गेहूं का बीज लादकर एक ट्रक सोनभद्र के म्योरपुर के लिए चला था, ट्रक को उन्नाव  जिले के थाना सोहरामऊ निवासी 35 वर्षीय सुधीर सिंह चला रहे थे जबकि 25 वर्षीय सर्वेश सिंह खलासी के रूप में ट्रक पर सवार थे।

बच्चों के बैंक खातों में भेजे जाएंगे दो करोड़ 86 लाख रुपये

उन्होंने बताया कि ट्रक शनिवार की सुबह 11 बजे मारकुंडी घाटी के दूसरे मोड़ पर था तभी तेज गति के कारण अनियंत्रित होकर लगभग बीस फीट गहरी खाई में जा गिरा। इससे ट्रक के परखच्चे उड़ गए और ट्रक से छिटक कर चालक कुछ दूर जा गिरा और खलासी ट्रक के केबिन में ही फंस गया। उन्होंने बताया कि ट्रक गिरने से हुई तेज आवाज सुन कर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे।

चौकी प्रभारी ने बताया कि सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने खलासी के शव को ट्रक के केबिन से बाहर निकलवाया। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।

Exit mobile version