Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कर्मचारियों पर वर्क फ्रॉम होम के लिए 40 हजार रुपये का भुगतान करेगी कंपनी Hike

work from home

वर्क फ्रॉम होम

नई दिल्ली| गूगल समेत कई कंपनियों के बाद अब मोबाइल मैसेजिंग प्लेटफार्म उपलब्ध कराने वाली कंपनी हाइक घर से काम करने वाले अपने कर्मचारियों को कई सुविधाएं देने जा रही है। हाइक इस साल के अंत तक अपने कर्मचारियों को ‘घर से काम करने की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रति कर्मचारी 40 हजार रुपये खर्च करेगी।

ईटीएफ से जून तिमाही में 1.5 अरब डॉलर की हुई शुद्ध निकासी

कंपनी ने कहा कि इसके तहत वह दिल्ली-एनसीआर में स्थित कर्मचारियों को कार्यालय की तरह आरामदायक कुर्सी और मेज मुहैया करायेगी। जो कर्मचारी अभी दिल्ली-एनसीआर में नहीं हैं, उन्हें कुर्सी व मेज की खरीद करने के लिये दस-दस हजार रुपये दिये जायेंगे। इसके अतिरिक्त कंपनी सभी कर्मचारियों को इंटरनेट व आईटी उपकरण भी मुहैया करायेगी।

घर से काम करने की स्थिति में कंपनियां बिजली कटौती का भी ध्यान रख रही हैं। इसके लिए वह कर्मचारियों को इनवर्टर और यूपीएस के लिए भुगतान कर रही हैं।

सुरेश रैना के लिए ‘रिटायरमेंट’ शब्द का इस्तेमाल नहीं करना चाहता : पीएम मोदी

शिक्षा क्षेत्र की स्टार्टअप ग्रेट लर्निंग जून से ही कर्मचारियों को एक हजार रुपये इंटरनेट और यूपीएस के लिए भुगतान कर रही है। इसके अलावा वह फनीर्चर कंपनियों के साथ करार करके कर्मचारियों के घर पर किराये पर जरूरी फर्नीचर भेजवा रही है। सबका भुगतान कंपनी कर रही है।

Exit mobile version