Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

हिमांश कोहली ने नेहा संग ब्रेकअप के दो साल बाद तोडी चुप्पी

Himansh Kohli breaks silence after two years of breakup with Neha

Himansh Kohli breaks silence after two years of breakup with Neha

एक समय पर नेहा और हिमांश के प्यार के चर्चें पूरे बॉलीवुड में हुआ करते थे। वे दोनों हमेशा ही लाइमलाइट में रहते थे। इतना ही नहीं इस जोड़ी को बॉलीवुड की सबसे क्यूट जोड़ी माना जाता था, जिसे इन्हें कई बार खुले मंच पर भी भुनाने का मौका मिला। लेकिन समय के साथ आई खटास के बाद दोनों 2018 में अलग हो गए थे। इस घटना का खुलासा नेहा ने खुद किया था। उन्होंने खुद रोते हुए अपनी पूरी कहानी बताई थी, जिसके बाद ये खबर मीडिया में छा गई थी। वहीं, इस पूरे मामले पर हिमांश चुप रहे थे, लेकिन हालिया एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने खुलकर इस मामले पर बात की।

हिमांश से जब पूछा गया कि नेहा से ब्रेकअप के बाद उन्होंने चुप्पी क्यों साधी। उन्होंने अपना पक्ष क्यों नहीं रखा। इसपर बात करते हुए अभिनेता ने बताया कि ‘ये मेरा ब्रेकअप था। आखिर मैं दुनियाभर को क्यों बताता फिरूं कि मेरे घर में क्या हो रहा है। आखिर उससे किसी को क्या मतलब? किसी को क्यों इस मामले में दिलचस्पी है?’

डिलीवरी के सात दिन पहले ही हो गई थी हरी तेजा कोरोना संक्रमित

उन्होंने बताया कि ‘ये साल 2018 से चला आ रहा है। अब तो मैं नेहा को भी दोष नहीं देता हूं। वो आगे बढ़ गई हैं, वो खुश हैं। मैं अपने ख्वाबों की जिंदगी जी रहा हूं। पैसे कमा रहा हूं और लोगों को खूब एंटरटेन कर रहा हूं, लेकिन कुछ लोग हैं जो आज भी उसी चीज को लेकर अटके पड़े हैं, जबकि हम 2021 में जी रहे हैं। आप इसके बारे में कुछ नहीं कर सकते। कुछ लोगों को लगता है कि मैंने कुछ गलत किया होगा, लेकिन मैं गलत इंसान नहीं हूं।’

सलमान के बाद अब अक्षय भी अपनी फिल्म ‘बेल बॉटम’ को करेंगे ओटीटी पर रिलीज

हिमांश ने आगे कहा कि ‘अगर मैं किसी के साथ कुछ गलत करता तो मुझे जिंदगी भर सुकून की नींद ही नहीं आती। मैं चैन की नींद नहीं सो रहा होता। लेकिन इसका ये मतलब नहीं है कि मैं लोगों को ये समझाता रहूं कि क्या गलत है और क्या सही। उस समय नेहा को जो सही लगा उन्होंने किया। वो गुस्से में थीं। उन्होंने कुछ पोस्ट किया होगा। मैं गुस्से में था, लेकिन मैंने कुछ पोस्ट नहीं किया। अब कौन ज्यादा टॉक्सिक है? वे लोग टॉक्सिक हैं जो जबरदस्ती आपको पोक करते हैं, जिसकी जरूरत नहीं। मैं किसी से शिकायत नहीं कर रहा हूं। इसलिए मैंने कभी इसपर बात भी नहीं की। हम एक समान थे, प्यार नहीं था, नफरत भी नहीं थी। अगर हम यह मेनटेन कर सकते हैं तो अब लोग भी इसमें तसल्ली कर सकते हैं।’

 

Exit mobile version