Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

हिना खान पापा की टीशर्ट पहन आई लाइव, कहा खुद को संभाल रही

Hina Khan wearing Papa's T-shirt came live, said she is taking care herself

Hina Khan wearing Papa's T-shirt came live, said she is taking care herself

टीवी की मशहूर अदाकारा हिना खान (Hina Khan) पर हाल ही में दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। एक्ट्रेस ने अपने पिता  को कार्डियक अरेस्ट की वजह से दुनिया को अलविदा कह दिया है। हालांकि, पिता की यादों और कही बातों को अपने साथ रखते हुए हिना वापस अपनी जिंदगी को ट्रैक पर लाने की कोशिशों में जुट गई हैं। इसी दौरान एक्ट्रेस ने लाइव आकर अपने फैंस से भी बात की है।

दरअसल, हिना ने अपने पिता की मौत के बाद सोशल मीडिया से दूरी बना ली थी। लेकिन, अब वो बीते बुधवार एक बार फिर फैंस से मुखातिब होने के लिए लाइव आईं। हालांकि, ये लाइव हिना के अपकमिंग म्यूजिक एल्बम ‘पत्थर वरगी’ (Patthar Wargi) से जुड़ा हुआ था। लेकिन फैंस के सवालों पर एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने इस दुख की घड़ी में खुद को बड़ी ही मुश्किल से संभाला है। साथ ही एक्ट्रेस ने उन सभी का धन्यवाद किया जिन्होंने इस मुश्किल समय में उनका साथ दिया।

शहबाज ने सिद्धार्थ को कहा जीजा, क्या शहनाज के साथ होने वाली है शादी?

हिना खान लाइव सेशन के दौरान फैंस से बात करती हुई कहती हैं,’मैं अपने डैडी की स्ट्रॉन्ग बेटी हूं। मैंने अपने पापा की ही टीशर्ट भी पहनी हुई है। इस तरह मेरे पापा हमेशा मेरे साथ रहेंगे।’ एक्ट्रेस ने आगे कहा,’इस मुसीबत की घड़ी में मुझे एहसास हुआ की दुनिया में कितने अच्छे लोग हैं। जिनसे उम्मीद थी उन सब ने तो मेरा साथ दिया ही। लेकिन जिनसे उम्मीद नहीं थी, उन्होंने भी मेरा हालचाल जाना।’

 

Exit mobile version