उत्तर प्रदेश में बरेली के शाही थाना क्षेत्र के कस्बा दुनका में हिंदू युवा वाहिनी के जिला उपाध्यक्ष डॉ. संजय सिंह की चाकुओं से गोदकर हत्या के मामले में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद आरोपी इमरान को गिरफ्तार कर लिया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंंह सजवान ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शाही क्षेत्र के गांव आनंदपुर निवासी 35 वर्षीय संजय सिंंह भदौरिया बुधवार रात काम निपटाकर अस्पताल के बाहर परिसर में ही चारपाई पर सो गए थे। तड़के करीब चार बजे हमलावार ने उनकी छुरी से गोदकर हत्या कर दी गई। उन्होंने बताया घटना के समय अस्पताल में काम करने वाले दो कर्मचारी भी सो रहे थे लेकिन किसी को श्री भदौरिया की हत्या की भनक नहीं लगी। सुबह परिवार वालों की संजय से फोन पर संपर्क नहीं हुुुुआ तो अस्पताल में काम करने वाले स्टाफ को फोन किया तो बताया कि खून से लथपथ शव चारपाई पर पड़ा है।
बरेली : हिंदू युवा वाहिनी नेता की चाकुओं से गोदकर निर्मम हत्या, घटना CCTV में कैद
उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पर वह भी मौके पर पहुंचे और पास में लगे सीसीटीवी कैमरेे की फुटेज खंगाली गई। फुटेज में तड़के करीब तीन बजकर 54 मिनट पर एक नकाबपोश हमलावर अंदर आता दिखाई दिया और उसने चारपाई पर सो रहे श्री भदौरिया की धारदार हथियार से ताबड़तोड़ वार करके उनकी हत्या कर दी। अस्पताल संचालक के साथ श्री भदौरिया हिंंदू युवा वाहिनी के मीरगंज तहसील प्रभारी भी थे।
श्री सजवान ने बताया कि पुलिस द्वारा की गई छानबीन में हत्यारोपी जल्द ही बेनकाब हो गया। इसके बाद पुलिस ने दुनका कस्बे के रहने वाले हत्यारोपी इमरान की रतनपुरा जाने वाले कच्चे रास्ते के पास घेराबंदी की गयी तो उसने पुलिस पर जान से मारने की नियत से फायरिंग कर दी। पुलिस द्वारा की गयी आत्मरक्षार्थ कार्रवाइ में इमरान घायल हो गया, जिसे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार बदमाश के कब्जे से एक तमंचा ,कुछ कारतूस और हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल छुरी बरामद हुयी।
बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के करीबी कोयला माफिया की 35 लाख की संपत्ति जब्त
घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। आरोपी से पूछताछ में त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया है। एसएसपी के मुताबिक आरोपी इमरान और डॉ. संजय सिंह का एक ही लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इमरान ने इसी जलन में संजय सिंह भदौरिया की हत्या कर दी। पुलिस अन्य बिन्दुओं पर भी इस हत्याकांड की जांच कर रही है। आरोपी को मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश करने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।