उत्तर प्रदेश के जौनपुर में अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के क्रम में पूर्व के 25 पेशेवर अपराधियों की गतिविधियों पर निगरानी के लिए उनकी हिस्ट्रीशीट खोली गई है।
पुलिस अधीक्षक अजय साहनी ने बताया कि जिन अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली गई है उनमें राजू यादव ,नितिन मौर्य ,रत्नाकर सिंह , दिवाकर बिंद ,खीचडू बिंद,दिनेश प्रजापति ,विनोद यादव,प्रतीक सिंह ,सुरेश गौतम,दीपक गुप्ता ,राजू राजभर, देवा उर्फ देवानंद, सूरज यादव, साकिर, अजमल ,गुलाब उर्फ फैयाज , गुड्डू , हलीम , नदीम, फैयाज, बबलू राजभर, शाहिद, दिलशाद ,अजेर और कलीम शामिल है।
उन्होंने कहा कि एक बार जिसकी हिस्ट्रीशीटर खुल जाती है वह जीवन में कभी बंद नहीं होगी।