मुरादाबाद। नागफनी थाना पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर मुल्ला आसिम (Mulla Asim) की करीब 23 लाख रुपये की कीमत की संपत्ति कुर्क (Property Attached) कर ली है। मुल्ला आसिम के खिलाफ हत्या, लूट, जानलेवा हमला, रंगदारी, आर्म्स एक्ट समेत अन्य धाराओं में 25 मुकदमे में दर्ज है।
पुलिस अधीक्षक नगर अखिलेश भदौरिया ने बताया कि नागफनी थानाक्षेत्र के नवाबपुरा निवासी मुल्ला आसिम के करीब 23 लाख रुपये की कीमत की संपत्ति पुलिस ने कुर्क की गई है।
आरोपित ने अवैध तरीके से यह संपत्ति अर्जित की थी। पुलिस टीम ने मोहल्ले में ढोल नगाड़े बजवाकर मुनादी भी कराई। मुल्ला आसिम के खिलाफ हत्या, लूट, जानलेवा हमला, रंगदारी, आर्म्स एक्ट समेत अन्य धाराओं में 25 मुकदमे में दर्ज हैं। उसने साथियों के साथ मिलकर अपराध कर अवैध धन अर्जित किया है।
उसने नगमा के नाम पर एक प्लाट मोहल्ला नवाबपुरा में खरीदा, जिसकी कीमत नौ लाख है उसका एक दो मंजिला मकान है और एक स्कूटी भी खरीद रखी है।









