Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कैप्टन ऐजाज खान के फैसले पर फूट-फूट कर रोने लगीं पवित्रा पूनिया

pavitra punia

बिग बॉस 14

नई दिल्ली| रिएलिटी शो बिग बॉस 14 में कंटेस्टेंट्स के बीच घमासान जारी है। शो का अब एक नया प्रोमा वीडियो सामने आया है, जिसमें कैप्टन ऐजाज खान नॉमिनेशन की प्रक्रिया से जैस्मीन भसीन को बचाते नजर आते हैं। यह देखकर पवित्रा पूनिया रोने लगती हैं और ऐजाज खान की खूब बुराई करती हैं।

अर्नब गोस्वामी कहा कि-मुझे पुलिस ने मारा, जानें क्या बोले महाराष्ट्र के गृह मंत्री?

वीडियो में देखा जा सकता है कि बिग बॉस कहते हैं, ऐजाज कैप्टन होने के नाते नॉमिनेशन की इस प्रक्रिया से किसी एक को बचा सकते हैं। इस पर ऐजाज खान, जैस्मीन भसीन का नाम लेते हैं यह सुनकर सारे कंटेस्टेंट्स शॉक्ड हो जाती हैं। उन्हें यकीन नहीं होता कि ऐजाज खान ऐसा कैसे कर सकते हैं। इस दौरान सबसे ज्यादा धक्का पवित्रा पूनिया को लगता है।

इसके बाद पवित्रा पूनिया, निक्की तम्बोली से बात करती नजर आती हैं। वह कहती हैं, ‘औकात दिखाना इसी को कहते हैं। मुझे पता था कि वह गेम खेल रहे हैं।’ पवित्रा काफी इमोशनल हो जाती हैं। उस दौरान निक्की तम्बोली उन्हें संभालने की कोशिश करती है और कहती हैं, ‘पवित्रा तुम्हें स्ट्रॉन्ग बनना होना पड़ेगा। दस बार गिरेगी तो तुझे खुद उठना पडे़गा। यहां पर कोई और नहीं उठाएगा।’

Exit mobile version