Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कोरोना से बचने के लिए ‘भाकरवड़ी’ के सेट को बना डाला घर

भाकरवड़ी शूटिंग

भाकरवड़ी शूटिंग

नई दिल्ली| कोविड 19 के कारण महाराष्ट्र सरकार की गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए मुंबई में सभी टीवी शो की शूटिंग हो गई है। इस बीच शो कसौटी जिंदगी के लीड एक्टर पार्थ समथान जब से कोरोना पॉजिटिव हुए तो सभी के मन में डर बैठ गया। इस डर को देखते हुए भाकरवड़ी शो के निर्माता जेडी मजेठिया ने एक तरकीब निकाली है। उन्होंने टीम के उन सदस्यों को जो दूर से आ रहे थे और जिनके पास अपनी गाड़ियां नहीं थी उन सभी के लिए सेट पर ही रहने और खाने की व्यवस्था कर दी है ताकि न तो वे बाहर जाएं और न ही उन्हें किसी तरह का डर हो।

रंगोली चंदेल ने शेयर किया पुलिस संग बातचीत का स्क्रीनशॉट

जेडी कहते हैं कि शूटिंग शुरू करने से पहले एक निर्माता के रूप में हमारे सामने कई तरह की दिक्कतें थी। महाराष्ट्र सीएम उद्धव ठाकरे के साथ सभी टीवी के प्रोड्यूसर्स ने मीटिंग के दौरान इन बातों पर चर्चा हुई। उसके बाद मैंने फैसला किया कि अपनी टीम के उन लोगों को सेट पर ही रखूंगा जिनके पास खुद को सैनेटाइज करने के ज्यादा विकल्प नहीं है। अब हमने सेट पर उनके लिए गर् पानी पीने से लेकर नहाने और साफ-सुधरा खाना सब तरह की व्यवस्था कर दी है ताकि किसी को कोई दिक्कत न हो।

”इसके साथ ही हमने कलाकारों को उनकी अपनी अलग-अलग मेकअप किट भी दी है। वह सीन के बीच-बीच में खुद से ही अपना टचअप कर लेते हैं। इसके साथ ही हमारे शो के लीड कलाकारों से लेकर हर सदस्य अपने खाने-पीने के बर्तन खुद ही धो रहे हैं ताकि वे किसी के संपर्क में न आएं।”

‘बिग बॉस 12’ की जसलीन मथारू जल्द ही लेंगी ब्वॉयफ्रेंड संग 7 फेरे

”शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा की तरह भाकरवड़ी के सेट पर भी लोगों को कम कर दिया गया है। बजट काटे जाने और कलाकारों को कम पैसे में काम कराने को लेकर जेडी कहते हैं कि ये बात सच है कि हमने बजट कम किया है क्योंकि पिछले तीन महीनों से कोई काम नहीं हुआ, जिसकी वजह से इंडस्ट्री को काफी नुकसान हुआ है। और हम सभी को मिलकर उसे फिर से बनाना है। इसलिए हमने हर किसी के पैसे कम नहीं किए। हां, जिन्हें बड़ी रकम मिल रही थी और उन्हें कुछ कम मिलने से कोई दिक्कत नहीं थी तो हमने उनके पैसे कम कर दिए।”

उन्होंने आगे कहा, ”वैसे भी ‘भाकरवड़ी’ के ज्यादातर कलाकारों के साथ मेरा रिश्ता सालों पुराना है और वह भी जानते हैं कि अभी हम सभी को पैसे के बारे में न सोचकर इंडस्ट्री को फिर से कैसे खड़ा करना है इस बारे में सोचना चाहिए। सब टीवी पर प्रसारित होने वाले शो भाकरवाड़ी की शूटिंग शुक्रवार से शुरू कर दी गई है जो एक गुजराती परिवार की कहानी है।”

Exit mobile version