सिरसा। हरियाणा में सिरसा जिले के नाथूसरी चोपटा-भट्टू रोड़ पर गांव पीलीमंदोरी के पास हुए भीषण सड़क हादसे (Road Accident) में एक होमगार्ड जवान की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस ने आज यहां बताया कि घटना के समय दोनो होमगार्ड सिरसा से अपने गांव चूली बागडिय़ां कार पर लौट रहे थे कि रास्ते में उनकी कार अनियंत्रित होकर खंभे से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण (Road Accident) थी कि कार के परखच्चे उड़ गए।
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घटना में मारे गये मनोज कुमार को फतेहाबाद के नागरिक अस्पताल की मॉर्चरी और घायल सुरेंद्र को भट्टू के सीएचसी में लाया गया जहां से प्राथमिक उपचार देने के बाद अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रैफर कर दिया गया।