Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दूसरी तिमाही में मकानों की कीमत ऊंचे पायदान पर, दिल्ली ने लगाई 5 स्थानों की छलांग

Luxury Flat Price

लग्जरी फ्लैट की कीमत

नई दिल्ली| दुनिया में सालाना आधार पर वृद्धि के मामले में भारतीय शहर बेंगलुरु 26वें और दिल्ली 27वें स्थान पर हैं। इस सूची में फिलिपींस की राजधानी मनीला पहले नंबर पर है। नाइट फ्रैंक की ‘प्रमुख वैश्विक शहर सूचकांक दूसरी तिमाही-2020 रिपोर्ट के अनुसार सूची में मुंबई को 32वां स्थान हासिल हुआ है। पहली तिमाही की तुलना में दूसरी तिमाही में बेंगलुरु और मुंबई एक-एक पायदान चढ़े हैं, जबकि दिल्ली ने पांच स्थानों की छलांग लगाई है।

भारतीय स्टेट बैंक से अपने एटीएम निकासी नियमों में किया बदलाव

रिपोर्ट के अनुसार दूसरी तिमाही में मुंबई में कीमतें 0.60 प्रतिशत घटकर औसतन 64,388 रुपये प्रति वर्ग फुट रहीं। मुंबई सूची में 32वें स्थान पर है। रिपोर्ट के अनुसार दुनिया के 45 शहरों में लक्जरी आवासीय संपत्तियों के दाम औसतन 0.9 प्रतिशत बढ़े हैं। यह पिछले 11 वर्ष में सबसे निचली सालाना वृद्धि है।

इस सूची में फिलिपींस के बाद जापान के तोक्यो (8.60 प्रतिशत) तथा स्वीडन के स्टॉकहोम (4.40 प्रतिशत) का नंबर आता है। थाइलैंड की राजधानी बैंकॉक का प्रदर्शन सबसे खराब रहा हैं। वहां सालाना आधार पर लक्जरी आवासीय संपत्तियों की कीमतों में 5.8 प्रतिशत की गिरावट आई।

वाहन उद्योग से लेकर चिकित्सा जगत में रोबोट का होगा व्यापक इस्तेमाल

नाइट फ्रैंक इंडिया के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक शिशिर बैजल ने कहा, ”कोरोना वायरस महामारी की वजह से वैश्विक बाजारों में अनिश्चितता है। दुनिया के अमीर लोग महंगी खरीद को अभी टाल रहे हैं। वे इसके बजाय सोने जैसी संपत्तियों में निवेश करने को प्राथमिकता दे रहे हैं।

Exit mobile version