Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

शहद सेहत के लिए तो अमृत है ही साथ में इससे होते हैं ज्योतिष ऊपाय

ठंडियों में शहद यानी हनी को सेहत के लिए अमृत बताया जाता है। अगर बात किस्मत चमकने की हो तो शहद के ज्योतिष उपायों की भी खूब चर्चा होती है। ज्योतिषाचार्या साक्षी शर्मा के की दी हुई जानकारी के अनुसार, शहद आपकी सेहत के फायदेमंद तो होता ही है साथ ही इससे जुड़े उपाय आपकी कई समस्याओं का खात्मा भी कर सकते हैं।

ब्रिस्बेन में भारत ने रचा इतिहास, बाॅर्डर-गावस्कर ट्राॅफी पर 2-0 से किया कब्जा

1. सकारात्मक ऊर्जा का वास

चांदी के बर्तन में शहद भरकर पूजा कक्ष में रखें।

2. कारोबार की मंदी का उपाय

शहद को दही के साथ मिला लें और किसी नदी या तालाब में प्रावहित कर दें।

3. कलह

मांगलिक दोष से प्रभावित व्यक्ति को मंगलवार को शहद चाटना चाहिए।

Exit mobile version