Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दो मालगाड़ियों की भीषण टक्कर, लोको पायलट समेत दो रेलवे अधिकारी घायल

Collision of two freight trains

Collision of two freight trains

फतेहपुर। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में दो मालगाड़ी (Freight Trains) आपस में टकरा गईं। एक मालगाड़ी ने दूसरी मालगाड़ी को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे दो इंजन और एक गार्ड कोच बेपटरी हो गया। हादसे में एक लोको पायलट समेत दो रेलवे अधिकारी घायल हुए हैं। हादसे की जानकारी मिलते ही रेलवे विभाग मे हड़कंप मच गया। घटनास्थल पर रेलवे अधिकारी और कर्मचारी पहुंच गए हैं। हादसे से रेलवे ट्रैक बाधित जो गया, राहत कार्य कर उसे सुचारू किया जा रहा है। हादसा खागा के समीप डीएफसी रेलवे ट्रैक पर हुआ है।

दोनों मालगाड़ी की टक्कर से इलाके में कोहराम मच गया। बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए। मौके पर पहुंचे रेलवे अधिकारी घटना की जांच कर रहे हैं। हादसा उस दौरान हुआ जब एक ही ट्रैक पर आगे-पीछे मालगाड़ी आ गईं और उनमें टक्कर हो गई। हादसे के बाद डीएफसी की अपलाइन हावड़ा-दिल्ली ट्रैक बाधित हुआ है।

पीछे से टकराई मालगाड़ी (Freight Trains) 

जानकारी के मुताबिक, जिले के खागा थाना क्षेत्र के गांव पांभीपुर इलाके के न्यू रसूलाबाद और न्यू सुजातपुर के बीच डेडीकेटेड फ्रेंट कॉरिडोर लाइन पर मंगलवार सुबह हादसा हो गया। यहां कोयला से लदी खड़ी मालगाड़ी के पीछे से प्रयागराज-कानपुर की ओर से आ रही दूसरी मालगाड़ी ट्रेन पीछे से जा टकराई। दूसरी मालगाड़ी ट्रेन में भी कोयला लदा था। जोरदार टक्कर से तेज आवाज गूंज उठी। हादसे से दो इंजन और गार्ड कोच बेपटरी होकर ट्रैक से नीच उतर गए।

मैं इस्तीफा दे दूंगा अगर… महाकुंभ हादसे पर संसद में बोले अखिलेश यादव

हादसे से डीएफसी की हावड़ा-दिल्ली अपलाइन बाधित हो गई। हादसे की जानकरी मिलते ही घटनास्थल पर रेलवे अधिकारी पहुंच गए। घायल लोको पायलट और को-पायलट को अस्पताल ले जाया गया। हादसा सुबह करीब 5 बजे हुआ। पीछे से टकराने वाली मालगाड़ी प्रयागराज-कानपुर की ओर से आ रही थी। उसी ट्रैक पर दूसरी मालगाड़ी कोयले से लदी खड़ी थी, तभी वह आपस में टकरा गईं और हादसा हो गया। राहत दल द्वारा ट्रैक को सुचारू किया जा रहा है।

Exit mobile version