नोएडा में गुरुवार को एक बड़ा हादसा हुआ. सेक्टर-49 थाना क्षेत्र में एक कार अनियंत्रित होकर नाले में गिर गई। इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर काफी जद्दोजहद के बाद सभी लोगों को नाले से निकाला और क्रेन की मदद से कार को बाहर किया गया।
पुलिस के मुताबिक, सलारपुर गांव के रहने वाले सत्यवीर सिंह, बबलू, टिंकू, प्रीत और कुलदीप समेत छह लोग इस कार में सवार थे, जो सुबह गढ़ी चौखंडी गांव से लौट रहे थे।
विश्व भर में कोरोना ने 15.80 लाख से अधिक की ली जान, सात करोड़ लोग संक्रमित
पुलिस ने बताया हादसे के वक्त कार रफ्तार में थी, जिसके चलते अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरी।
पुलिस के मुताबिक, सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। मृत व्यक्तियों की पहचान कुलदीप, सत्यवीर तथा प्रीत के तौर पर हुई है। वहीं, पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.।