लखनऊ। UP की राजधानी लखनऊ में सोमवार को लेवाना होटल (Hotel Levana) की तीसरी मंजिल पर भीषण आग लग गई। ये होटल हजरतगंज इलाके में मदन मोहन रोड पर है। हादसे के वक्त होटल (Hotel Levana) में करीब 30 लोग मौजूद थे। पहली और दूसरी मंजिल पर ठहरे करीब 20 लोग आग लगने के बाद सुरक्षित निकाल लिए गए।
मगर 10 लोग तीसरी मंजिल पर फंस गए थे। उन्हें फायर फाइटिंग टीम ने 5 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन में निकाला जा सका। 8 लोगों को सिविल अस्पताल में भर्ती किया गया है। इनमें 4 लोगों की मौत हो गई है।
Levana होटल में भीषण आग, दो की मौत, रेस्क्यू जारी
एंबुलेंस से 8 लोगों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) सिविल अस्पताल में घायलों से मिलने पहुंचे हैं। उन्होंने लखनऊ कमिश्नर और पुलिस कमिश्नर को ज्वाइंट जांच कराने के लिए कहा है। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक भी सिविल अस्पताल पहुंचे हैं।
Hotel Levana: 2 की मौत, घायलों से मिलने सीएम पहुंचे अस्पताल, रेसक्यू जारी
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा- यूपी के सभी जिलों के होटल्स में फायर सुरक्षा की जांच होगी। इस हादसे में घायल लोगों का सरकार मुफ्त इलाज करवाएगी। हादसे के बाद LDA वीसी इंद्रमणि त्रिपाठी ने होटल (Hotel Levana) से संबंधित फाइलें तलब की हैं। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने टाइम बाउंड जांच कराने के लिए कहा है।