लखनऊ। उत्तर प्रदेश की लखनऊ के लेवाना सुइट्स होटल (Hotel Levana) अग्निकांड की जांच रिपोर्ट शुक्रवार देर रात प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद को सौंप दी गई।
सूत्रों के मुताबिक लखनऊ मंडलायुक्त और पुलिस कमिश्नर की रिपोर्ट में अग्निकांड के पीछे लखनऊ डेवलपमेंट अथॉरिटी यानी LDA और फायर विभाग समेत छह विभागों को जिम्मेदार ठहराया गया है। जिनके अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश की गई है।
लेवाना होटल (Hotel Levana) जैसे कांड भविष्य में न हो
सूत्रों के मुताबिक मंडालायुक्त रोशन जैकब और पुलिस कमिश्नर एसबी शिरडकर ने शुक्रवार रात को रिपोर्ट को अंतिम रूप दिया। जिसमें दोषी कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही। वहीं भविष्य में ऐसी घटनाएं न हो इसके लिए सुझाव दिए हैं। चर्चा है कि उन्होंने रिपोर्ट सौंपने से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मुलाकात की थी।
शासन रिपोर्ट के आधार पर दोषियों पर करेगा कार्रवाई
सूत्रों के मुताबिक जांच में अग्निकांड के लिए जिम्मेदार अफसरों और कर्मचारियों का जिक्र है। जिसमें एलडीए, फायर, नगर निगम, आबकारी, बिजली विभाग और जिला प्रशासन के कर्मचारियों का जिक्र है। रिपोर्ट में यह भी सलाह दी गई है कि उन सभी होटल और बिल्डिंग पर कार्रवाई होनी चाहिए जो मानक के विपरीत और बिना नक्शा पास किए हुए बनी हैं।
जिस होटल में आग लगी वह फिर हो गया खड़ा
नाका में 2018 में जिस विराट और एसएसजे इंटरनेशल होटल में आग लगने से सात लोगों की जान गई उनमें से एसएसजे इंटरनेशनल फिर से भ्रष्टाचार की बुनियाद पर खड़ा हो गया। शमन मानचित्र स्वीक़ृ त करने में सांठगांठ की गई। आवासीय नक्शे पर एलडीए के इंजीनियर, अधिकारियों ने उसे दोबारा से बनवा दिया। इसे जल्द ही शुरू किए जाने की भी तैयारी थी।
आज से मदरसों का सर्वे शुरू, आय समेत कई चीजों की होगी जांच
लेवाना सुइट्स (Hotel Levana) में आग लगने के बाद जागे प्राधिकरण ने शुक्रवार को इसको सील कर दिया। बहरहाल एलडीए के अधिकारियों का कहना है कि एसएसजे इंटरनेशनल होटल को सील करने के साथ ही अवैध निर्माण करने वाले होटलों के खिलाफ कार्रवाई की शुरुआत कर दी गई है।