रुड़की। उत्तराखंड के रुड़की में बड़ा हादसा हो गया। यहां भीषण बारिश की वजह से एक मकान ढ़ह (House collapsed) गया। घटना बाहदराबाद थाना क्षेत्र के भारापुर गांव के पास यह मकान गिरा (House collapsed) है। मकान के मलबे में लगभग 12 लोगों के फंसे होने की आंशका जताई जा रही है। मकान गिरते ही आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया।
जानकारी के मुताबिक, मलबे में दबने से दो बच्चों की मौत हो गई है। वहीं मौके पर मौजूद ग्रामीण मलबे में दबे लोगों को बाहर निकालने के प्रयास में जुटे हैं।
साथ ही हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया है। ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने एक बेहद तेज आवाज सुनी जिससे वह सहम गई। आवाज इतनी तेज थी कि वहां चारों तरफ चीख-पुकार मच गई।