इस शो के पहले हफ्ते से एक दूसरे पर प्यार लुटाने वाले राकेश और शमिता अब एक दूसरे को इग्नोर करने लगे हैं। फैंस भी अब राकेश और शमिता के रिलेशन को देखकर कंफ्यूज हो जा रहे हैं। अब बीते दिन लाइव टेलीकास्ट में राकेश ने नेहा भसीन ने बताया कि शमिता के लिए उनके दिल में क्या एहसास है।
मेंटॉर बनाए जाने पर धोनी पर निशाना, पूछा- रातों-रात ऐसी क्या जरूरत पड़ गई?
असल में नेहा भसीन और राकेश की दोस्ती भी बीते कई दिनों से खराब होती दिखाई दे रही थी। नेहा राकेश से अपने बीच की गलतफहमियों के बारे में बात कर रहीं थी। राकेश ने नेहा को शमिता के लिए अपनी फीलिंग्स के बारे में बताया। राकेश कहते हैं कि कुछ साल पहले ही उनका तलाक हुआ था। ऐसे में वो बिग-बॉस के घर में किसी से रिश्ता बनाने तो नहीं आए थे।
30 वर्ष बाद अचानक फिर बहने लगा प्राचीन झरना, पांडवों के तप से हुआ था प्रकट
राकेश ने शमिता के बारे में नेहा से कहा है कि “मैं यहां आकर वापस बंधना नहीं चाहता था किसी भी रिश्ते में या किसी भी एक्सपेक्टेशन में। रिश्ता छोड़ो, रिश्ता नेचुरली होता है। सब चीजें होती हैं वो बात अलग है। लेकिन मैं एक्सपेक्टेशन के खिलाफ था।”