Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पहली बार कप्तानी कर रहे पंत का आज धोनी की अनुभवी टीम से सामना

Risahbh-Pant-and-MS-Dhoni

Risahbh-Pant-and-MS-Dhoni

कल से आईपीएल 14 का आगाज हो गया है। आज सीज़न का दूसरा मैच खेला जा रहा है। ऋषभ पंत पहली बार लीग में कप्तानी कर रहे हैं। उनका पहला मुकाबला महेंद्र सिंह धोनी की CSK टीम से है। धोनी को आदर्श मानने वाले पंत के सामने कप्तानी के मोर्च पर खुद को साबित करने की चुनौती होगी। कप्तानी के साथ पंत पर अच्छी बल्लेबाजी का दबाव भी होगा।

अगर बात करें सीएसके की तो पिछला सीजन धोनी की टीम के लिए अच्छा नहीं रहा था। CSK पहली बार प्ले-ऑफ से बाहर हुई और नंबर-7 पर रही थी। पिछले सीजन में चेन्नई ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली दिल्ली टीम से 2 मैच खेले थे और दोनों में हार मिली थी।

व्यापारियों के साथ कपिलवस्तु कोतवाल महेश सिंह ने किया मीटिंग

दिल्ली और चेन्नई के बीच अब तक हुए 23 मुकाबलों की बात करें तो चेन्नई का पलड़ा भारी है। चेन्नई ने 15 मैच जीते हैं। वहीं, दिल्ली की टीम 8 मैच ही जीत सकी है, लेकिन पिछले सीजन में दिल्ली ने दोनों भिड़ंत में चेन्नई को हराया था। 2020 में पहले मैच में दिल्ली ने चेन्नई को 44 रन से और दूसरे मुकाबले में 5 विकेट से हराया था।

 

Exit mobile version